लखनऊ : 244 पुड़िया स्मैक के साथ हेड कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार
1 min readलखनऊ : ऑपरेशन क्लीन के तहत सीओ कैंट के नेतृत्व में थाना कैंट व नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।टीम ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ के तस्कर सरगना हेड कांस्टेबल पवन कुमार,राकेश यादव व दो अन्य लोगों को हिरात में लिया है।इस गैंग के पास से 244 पुड़िया स्मैक,1.58 लाख रुपए व एक क्रेटा गाड़ी हुए बरामद हुई है।
बताया गया कि इनके बारे में गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं। वहीं छापे के दौरान नारकोटिक्स सेल प्रभारी को भी टीम के साथ मौके पर भेजा गया था।छापे के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
loading...