कोटा में DSP की कार से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की गाड़ी की हुई टक्कर,फिर…
1 min readमंगलवार को सड़क हादसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बाल बाल बच गए।राजस्थान के कोटा जिले के रावतभाटा के पास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की कार का एक्सीडेंट हो गया।बिड़ला एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चारभुजानाथ मंदिर जा रहे थे।
इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपने गृहक्षेत्र कोटा प्रवास पर हैं।मंगलवार को चारभुजानाथ मंदिर जाते समय रास्ते में रावतभाटा के पास उनकी कार डीएसपी की गाड़ी से टक्करा गई।
डीएसपी की गाड़ी बिड़ला के दौरे के चलते एस्कॉर्ट में लगी हुई थी।डीएसपी की गाड़ी के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।इससे कोई हताहत नहीं हुआ है बस हल्की सी चोट आई है।ओम बिड़ला की गाड़ी आगे से थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।ओम बिड़ला को अस्पताल ले जाकर मलहम पट्टी करा दी गई है।
loading...