December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एक शख्स को सड़क पर मिले 9 लाख के हीरे, मगर नहीं डोला ईमान:-

1 min read

अगर आपको सड़क पर पड़े हुए पैसे मिल जाएं या कीमती हीरे मिल जायें तो आप क्या करेंगे, ज्यादातर कहेंगे कि रख लेंगे, मगर गुजरात के सूरत में एक शख्स ने 9 लाख के हीरों का एक पैकेट जो उसे सड़क पर पड़ा मिला था उसे उसके वास्तविक ओनर को लौटा दिया। उसकी ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है जबकि वो शख्स खुद बेहद जरूरतमंद था।

Quadrillion tonnes of diamond found hidden in centre of Earth | The  Independent | The Independent

गुजरात के सूरत में राजेश राठौड़ नाम का एक शख्स जो हीरा पॉलिश का काम करके अपने परिवार चलाता है उसने ये काम करके ईमानदारी का जो उदाहरण पेश किया है लोग उसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

The Market for Lab-Grown Diamonds Is Booming – Robb Report

बताया जा रहा है कि दरअसल हाल ही में राजेश राठौड़ काम के सिलसिले में अपने घर से पैदल निकले थे जिस दौरान उन्हें रास्ते में सड़क पर हीरों से भरा पैकेट मिला, जिसे देखकर राजेश का लगा कि इन महंगे हीरों को बेचकर अपने परिवार की आर्थिक तंगी दूर कर सकता है लेकिन उनके जमीर ने इसकी गवाही नहीं दी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.