September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना जांच का आंकड़ा 9 करोड़ के पार, नए मामलों में आई कमी:-

1 min read

देश में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 13 अक्टूबर को परीक्षण का कुल आंकड़ा 9 करोड़ को पार कर गया और प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत भी 65 हजार को लांघ गया।इस बीच सुकून यह है कि पिछले 5 सप्ताह से लगातार नए मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है।

More than 5.3 lakh COVID-19 patients in India cured till now; recovery rate  improves to 62.93%
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 13 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की कुल जांच का आंकड़ा नौ करोड़ 90 हजार 122 पर पहुंच गया। इसमें से 11 लाख 45 हजार 15 जांच मंगलवार को की गई। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 13 अक्टूबर को 65 हजार 216 हो गया।

Karnataka's suspected coronavirus patient dies in Kalaburagi, could be  India's first COVID-19 casualty | Deccan Herald

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच सुकून यह है कि पिछले पांच सप्ताह से लगातार नए मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज के आंकड़ो के अनुसार नौ से 15 सितंबर के दौरान रोजाना औसतन कोरोना के नए मामले 92 हजार 830 थे जो सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि में घटकर दैनिक 72 हजार 576 रह गए।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.