December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अतरंगी रे फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने दोगुनी की अपनी फीस, 14 दिन के शूट के लिए लेंगे इतनी मोटी रकम:-

1 min read

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं, उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वे आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाले हैं। इनमें से एक फिल्म ‘अतरंगी रे’ है, जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू करेंगे। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिका में हैं।

Shooting for Dhanush, Akshay Kumar & Sara Ali Khan's Atrangi Re to start in  Madurai from October- Cinema express

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करेंगे और इसके लिए उनका शूटिंग शेड्यूल केवल दो हफ्तों का है। वहीं खबर ये भी है कि इस छोटे से रोल के लिए वह 27 करोड़ रुपए ले रहे हैं, जो कि शेड्यूल के हिसाब से बेहद बड़ी रकम मानी जा रही है।

इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय हर दिन 2 करोड़ रुपए लेंगे। जबकि आम तौर पर किसी भी फिल्म के लिए वह हर रोज 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि अक्षय हमेशा से आनंद एल रॉय के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए जैसे ही उन्हें ये ऑफर मिला, उन्होंने तुरंत हां कर दिया|

Sara Ali Khan: Atrangi Re goes on floor at Kashi Railway Station | Hindi  Movie News - Times of India
इससे पहले एक इंटरव्यू में अतरंगी रे पर बात करते हुए अक्षय ने कहा था, आनंद एल. राय के साथ काम करने के लिए मैं काफी रोमांचित हूं, क्योंकि जिस तरह वो कहानी को पेश करते हैं मैं उसका हमेशा से ही प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने जब मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने दस मिनट के अंदर ही इसके लिए हां कह दिया।

इसके आगे अक्षय ने कहा, यह एक चैलेंजिग रोल है, लेकिन यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए मैं न नहीं कर सका। मैं अपनी जिंदगी में इसे हमेशा याद रखूंगा। सारा और धनुष के साथ मेरी जोड़ी के कॉम्बिनेशन के लिए फिल्म का टाइटल बिल्कुल सही है।

आनंद एल राय की इस फिल्म के लिए यह रोल पहले रितिक रोशन को ऑफर किया गया था, लेकिन वो इसके लिए हां नहीं कह सके। बाद में अक्षय को यह रोल ऑफर किया गया। यह पहली बार है जब अक्षय सारा और धनुष के साथ काम करेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.