अतरंगी रे फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने दोगुनी की अपनी फीस, 14 दिन के शूट के लिए लेंगे इतनी मोटी रकम:-
1 min readअक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं, उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वे आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाले हैं। इनमें से एक फिल्म ‘अतरंगी रे’ है, जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू करेंगे। इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिका में हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करेंगे और इसके लिए उनका शूटिंग शेड्यूल केवल दो हफ्तों का है। वहीं खबर ये भी है कि इस छोटे से रोल के लिए वह 27 करोड़ रुपए ले रहे हैं, जो कि शेड्यूल के हिसाब से बेहद बड़ी रकम मानी जा रही है।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय हर दिन 2 करोड़ रुपए लेंगे। जबकि आम तौर पर किसी भी फिल्म के लिए वह हर रोज 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि अक्षय हमेशा से आनंद एल रॉय के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए जैसे ही उन्हें ये ऑफर मिला, उन्होंने तुरंत हां कर दिया|
इससे पहले एक इंटरव्यू में अतरंगी रे पर बात करते हुए अक्षय ने कहा था, आनंद एल. राय के साथ काम करने के लिए मैं काफी रोमांचित हूं, क्योंकि जिस तरह वो कहानी को पेश करते हैं मैं उसका हमेशा से ही प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने जब मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने दस मिनट के अंदर ही इसके लिए हां कह दिया।
इसके आगे अक्षय ने कहा, यह एक चैलेंजिग रोल है, लेकिन यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए मैं न नहीं कर सका। मैं अपनी जिंदगी में इसे हमेशा याद रखूंगा। सारा और धनुष के साथ मेरी जोड़ी के कॉम्बिनेशन के लिए फिल्म का टाइटल बिल्कुल सही है।
आनंद एल राय की इस फिल्म के लिए यह रोल पहले रितिक रोशन को ऑफर किया गया था, लेकिन वो इसके लिए हां नहीं कह सके। बाद में अक्षय को यह रोल ऑफर किया गया। यह पहली बार है जब अक्षय सारा और धनुष के साथ काम करेंगे।