यश की ‘‘केजीएफ 2’ की शूटिंग फिर शुरू, अगले साल इस दिन रिलीज होगी फिल्म:-
1 min readसाउथ के रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ 2’ की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। हाल ही में यश ने एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी थी। अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज की तारीख के लिए मेकर्स ने आखिरी फैसला ले लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ 2’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ 10 दिन की शूटिंग ही बची है। मेकर्स इस फिल्म को अगले साल संक्राति के मौके पर यानि 14 जनवरी 2021 को रिलीज करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स अगले कुछ दिनों में फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने कहा था कि वो फिल्म को रिलीज करने के लिए थिएटर्स के खुलने का इंतजार करेंगे।
बता दें, ‘केजीएफ 2’ में बॉलीवुड एक्टर्स संजय दत्त और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में यश के अपोजिट लीड रोल में श्रीनिधी शेट्टी दिखने वाली हैं।