कल से खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, दो दिन की बुकिंग पूरी:-
1 min readसोमवार व मंगलवार को 40 अपाइंटमेंट बुक मास्क व सैनिटाइजर के साथ पहुंचेंगे पासपोर्ट आवेदक कोरोना काल में 23 मार्च से बंद चल रहे पीओपीएसके (पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र) को सोमवार से चालू कर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने मेरठ के लिए अपाइंटमेंट बुक किए हैं। फिलहाल, कोरोना से बचाव व सुरक्षा के चलते एक दिन में बीस अपाइंटमेंट लिए जा रहे हैं। दो दिन के लिए मंगलवार तक के 40 अपाइंटमेंट बुक हो गए हैं।
मेरठ छावनी स्थित पीओपीएसके के लिए पासपोर्ट अपाइंटमेंट खुल चुके हैं। सोमवार व मंगलवार को 20-20 अपाइंटमेंट लिए जाएंगे। आवेदकों से अपील की गई है कि वह मास्क, सैनिटाइजर व मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ही आवेदन प्रक्रिया के लिए कार्यालय पहुंचें। कोरोना काल से पहले पासपोर्ट कार्यालय पर प्रतिदिन 80 अपाइंटमेंट लिए जाते थे।