1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों के लिए मारुति की तरफ से बंपर ऑफर मिल रहा है और डिस्काउंट भी :-
1 min read
मारुति सुजुकी इंडिया रविवार को सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए 11 हजार रुपये तक स्पेशल ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर कंपनी की सभी गाड़ियों पर उपलब्ध है। डिमांड में तेजी लाने के लिए सरकार की तरफ से हाल ही में एलटीसी कैश वाउचर स्कीम की घोषणा की गई थी।
इस ऑफर का लाभ पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, पारा मिलिट्री समेत सभी सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं। अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर को लेकर कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार सुस्त पड़ी इकॉनमी में तेजी लाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि डिमांड में तेजी लाएं और इकॉनमी को बचाएं। इस ऑफर का लाभ करीब 10 मिलियन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा।