December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शर्मनाक हादसा ताऊ के अंतिम दर्शन करने की जिद की तो पति ने सिर मूंड दिया:-

1 min read

उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली इलाके में हैवानियत को भी शर्मसार करने के मामले के तहत ताऊ के अंतिम दर्शन करने की जिद एक महिला पर भारी पड़ गई। जिद से नाराज पति ने पत्नी का सिर मूंड दिया।

Husband and wife arrested for homes and shops theft in Lucknow

मामला बिसौली इलाके के पिंदरा गांव का है। राजपाल की पत्नी सीमा के ताऊ का देहांत हो गया था। सीमा अपने पति से ताऊ के अंतिम दर्शन करने की जिद कर रही थी, लेकिन उसका पति उसको लेकर जाने को राजी नहीं था। जिद पर अड़ी पत्नी को पति ने गंजा कर दिया। इतना ही नही उसको बुरी तरह पीटा गया।

इस घटना के दौरान सास-ससुर पूरी घटना को चुपचाप देखते रहे। इसके बाद महिला को कमरे में बंद कर दिया गया। सीमा रोशनदान के रास्ते भाग निकली और अपनी बुआ के पास पहुंची और हैवानियत की पूरी दास्तान बयां कर दी।

बुआ उसे लेकर बिसौली कोतवाली आई और पूरी घटना पुलिस को सुनाई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसके पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि मामला गंभीर है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ससुर और महिला के पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.