डिप्रेशन में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इनको और भी हुई बीमारियाँ :-
1 min readपंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी डिप्रेशन का शिकार हो गया। उसे डायबिटीज, स्लिप डिस्क समेत कई गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया है। मेडिकल बोर्ड ने उसे 3 माह का बेड रेस्ट दिया है।
दरअसल यूपी के गाजीपुर से एक पुलिस दल मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार करने रोपड़ पहुंचा था। हालांकि पुलिस को उस समय निराश लौटना पड़ा जब जेल के मेडिकल बोर्ड ने उसकी गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए बेड रेस्ट की सलाह दी।
यूपी पुलिस पहले भी 3 बार मुख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश लाने में विफल रही है। राज्य में उसकी कई संपत्तियों को गिराया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी का आतंक बनारस, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से लेकर कानपुर तक देखा जा सकता है। उसने 1995 में राजनीति में प्रवेश किया था। बसपा ने उसे 1996 में मऊ से टिकट दिया और वह विधायक भी बन गया।
2009 में वह वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। हालांकि इस चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।