इंदौर में कोरोना मरीजों की सिर्फ संख्या हो रही कम, संक्रमण नहीं:-
1 min readकोरोना सिर्फ आंकडों में नियंत्रित होता नजर आ रहा है। पिछले 10 दिनों के मेडिकल बुलेटिन का विश्लेषण करें तो पाते हैं कि संक्रमण की औसत दर अब भी 12 प्रतिशत के लगभग बनी हुई है। अब भी हर आठवां सैंपल जांच में पॉजीटिव मिल रहा है। 10 दिनों में तीन हजार से ज्यादा पॉजीटिव शहर में मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि इन 10 दिनों में 2723 मरीज ठीक भी हुए।
शहर में कई दिनों से लगातार रोजाना 400 से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहे थे। 14 अक्टूबर से इसमें राहत मिलना शुरू हुई और अचानक रोज मिलने वाले पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम होने लगी। 18 अक्टूबर को तो यह 200 से भी नीचे भी आ गई। इंदौरियों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती थी लेकिन रोजाना जांचे जाने वाले सैंपलों की संख्या और पॉजीटिव मरीजों की संख्या का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि संक्रमण की दर अब भी 12 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। यानी हर आठवां सैंपल पॉजीटिव आ रहा है। पिछले 10 दिन में शहर में कोरोना से 29 मौतों की पुष्टि भी हुई है।
10 दिन में 25 हजार 639 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 3012 सैंपल पॉजीटिव मिले। यानी संक्रमण की दर 11.74 बनी हुई है। इस दौरान 2723 मरीज ठीक हुए। यानी रिकवरी की दर 90 प्रतिशत से ज्यादा है।