December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिकरू काण्ड के मामले में विकास दुबे की पत्नी ऋचा से ईडी ने की 7 घंटे लगातार की पूछताछ:-

1 min read

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की।

मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा से ईडी ने सात घंटे तक की पूछताछ

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हजरतगंज स्थित ईडी के दफ्तर में तलब की गई ऋचा दो पुत्रों के साथ पहुंची थी जहां ईडी के अधिकारियों ने उससे विकास दुबे के बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन, उसकी चल-अचल संपत्तियों, आय और कारोबार को लेकर सवाल-जवाब किए।
उन्होंने बताया कि ईडी ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विकास की पत्नी से जय वाजपेयी के साथ हुए लेन-देन को लेकर कई सवाल किए गए। कई सवाल पर वह जानकारी न होने का हवाला देकर सवालों से बचती रही। ईडी ने ऋचा के बयान दर्ज किए हैं, जिसके आधार पर अब आगे की छानबीन की जाएगी। ईडी जल्द विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी समेत कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की भी तैयारी कर रही है।

ईडी ने सितंबर माह में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने बिकरू कांड में दर्ज कराई गईं एफआइआर को अपने केस का आधार बनाया था। ईडी जय वाजपेयी समेत करीब 36 आरोपितों के विरुद्ध काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों की जांच कर रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.