December 30, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सताने लगा है अब डेंगू मलेरिया का डर :-

1 min read

अक्टूबर के पहले वीक से ही शुरू स्पेशल सर्विलांस अभियान का क्रम जारी है। जिले में अब तक मलेरिया के 24 व डेंगू का एक मामला सामने आया है। सीएमओ की ओर से तीसरी बार लेटर जारी कर सरकारी व निजी अस्पतालों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में बढ़ा डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा - number of dengue chikungunya  cases in delhi - AajTak

सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक हरहुआ में छह, आराजीलाइन में छह, ¨पडरा में तीन व शहरी क्षेत्र में नौ मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय के मुताबिक अक्टूबर की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस माह मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। विशेष सर्विलांस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व एएनएम तो शहरी क्षेत्र में ब्रीडर्स चेकर्स लोगों को जागरूक करते हुए मच्छरों के लार्वा नष्ट कर रहे हैं। डेंगू की पुष्टि करने वाला एलाइजा टेस्ट बीएचयू के माइक्रोबायोलाजी लैब व जिला अस्पताल की लैब में ही होता है। पिछले दिनों माइक्रोबायोलाजी लैब से तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक बनारस के थे, तो दो जौनपुर के रहने वाले थे। सीएचसी-पीएचसी सहित सरकारी व निजी अस्पतालों में रैपिड किट से भी डेंगू की जांच की जाती है। इस किट से डेंगू का पता चलने पर तत्काल मरीज का ब्लड सैंपल बीएचयू या जिला अस्पताल की लैब में भेजा जाता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.