December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण और कोरोना की खतरनाक मार एक साथ ही :-

1 min read

राजधानी के मौसम में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ प्रदूषण बढ़ने से आबोहवा दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है तो पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण का प्रकोप भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Air pollution in Delhi at dangerous level news and update | वायु प्रदूषण  खतरनाक स्तर पर, हाईकोर्ट ने कहा- विभागों में उपाय लागू करने की इच्छाशक्ति  में कमी - Dainik Bhaskar

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शुक्रवार को राजधानी की आबोहवा का जो सूचकांक जारी किया है, वह बहुत ही चिंताजनक है। दिल्ली में शुक्रवार प्रात:काल 7 बजे प्रदूषण का स्तर 360 है। आकाश में धुआं छाया हुआ है। यह मौसम सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए कतई भी अनुकूल नहीं है।

डीपीसीसी के अनुसार दिल्ली की हवा आज भी ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है। राजधानी का अलीपुर इलाका 442 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र है। रोहिणी में 391 और द्वारका में 390, आनंद विहार में 387 जबकि आरके पुरम में एक्यूआई 333 दर्ज किया गया।

राजधानी के ईर्द-गिर्द की बात करें तो शुक्रवार सुबह गाजियाबाद में यह 380, ग्रेटर नोएडा में 377 और नोएडा में 380 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 356 है। यह ‘बहुत खराब श्रेणी’ है।

दिल्ली में जहां एक ओर प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना भी बढ़ रहा है। गुरुवार शाम के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 3,882 नए मामले दर्ज किए गए और 35 मरीजों की मौत हुई है। इस वैश्विक महामारी से राजधानी में कुल संक्रमित 3,44,318 और मरने वालों की संख्या 6,163 है। सक्रिय मामले 25 हजार 237 हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.