इंदौर में हुआ हादसा गाड़ियों में आग लगा गए सिरफिरे, आवाज सुन चौंके लोग:-
1 min readइंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुलकर्णी का भट्टा में सिरफिरों ने तीन गाड़ियों में आग लगा दीं। गाड़ियां जलने पर धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग बाहर आए। रहवासी सलीम खान ने तुरंत परदेशीपुरा थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
रहवासी गोविंद सिंह के मुताबिक वारदात रात करीब तीन बजे कल्याण मिल मेन रोड के करीब हुई। मिस्त्री सलीम खान, उनके बेटे कालू और पिता सत्तार की बाइकें निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी थीं। देर रात बदमाशों ने गाड़ियों को आग के हवाले किया और भाग गए। गाड़ियों के फूटने की आवाज आने पर सलीम बाहर आए तो गाडियां धूं धूं कर जल रही थीं। उन्होंने तुरंत आवाज लगाकर अन्य लोगों को बुलाया। परिजनों की मदद से आग बुझाई और पुलिस को कॉल किया। पुलिस के मुताबिक जिस जगह घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। सलीम ने किसी से रंजिश की बात से भी इंकार किया है। पुलिस पूर्व में आगजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपितों से मामले में पूछताछ कर रही हैं|