December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इंदौर में हुआ हादसा गाड़ियों में आग लगा गए सिरफिरे, आवाज सुन चौंके लोग:-

1 min read

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुलकर्णी का भट्टा में सिरफिरों ने तीन गाड़ियों में आग लगा दीं। गाड़ियां जलने पर धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग बाहर आए। रहवासी सलीम खान ने तुरंत परदेशीपुरा थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Fire Accident In Indore And Pithampur - इंदौर में लगी भीषण आग, 1 दर्जन फायर  ब्रिगेड भी नहीं रोक पा रही हादसा, वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप | Patrika News

रहवासी गोविंद सिंह के मुताबिक वारदात रात करीब तीन बजे कल्याण मिल मेन रोड के करीब हुई। मिस्त्री सलीम खान, उनके बेटे कालू और पिता सत्तार की बाइकें निर्माणाधीन मकान के पास खड़ी थीं। देर रात बदमाशों ने गाड़ियों को आग के हवाले किया और भाग गए। गाड़ियों के फूटने की आवाज आने पर सलीम बाहर आए तो गाडियां धूं धूं कर जल रही थीं। उन्होंने तुरंत आवाज लगाकर अन्य लोगों को बुलाया। परिजनों की मदद से आग बुझाई और पुलिस को कॉल किया। पुलिस के मुताबिक जिस जगह घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। सलीम ने किसी से रंजिश की बात से भी इंकार किया है। पुलिस पूर्व में आगजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपितों से मामले में पूछताछ कर रही हैं|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.