September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत बायोटेक का दावा, जून 2021 तक भारत में आ जाएगा कोरोना का टीका:-

1 min read

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी के साथ मिलकर कोरोनावायरस वैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने दावा किया कि उसकी वैक्सीन कोवाक्सिन अगले साल जून तक उपलब्ध हो जाएगी।

वैक्सीन: जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को लग जायेगा कोरोना का टीका: सरकार |  ET Hindi

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कोरोना की यह वैक्सीन जून तक उपलब्ध हो जाएगी।

भारत बायोटेक ने देश के 12-14 राज्यों में 20 हजार वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल करने की योजना बनाई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ट्रायल की मंजूरी मांगी गई है। इसके लिए लोगों का चयन किया जा रहा है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवीशील्ड वैक्सीन की दौड़ में भारत में अभी सबसे आगे है। कोवीशील्ड का तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होगा। डीजी सीआई ने ट्रायल की मंजूरी दे दी है और इसके लिए लोगों का चयन किया जा रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.