कविता कौशिक ने मारी धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग्ग बॉस 14 :-
1 min readबिग बॉस 14 लगातार चर्चा में है। सलमान खान के इस शो के लिए रविवार का दिन बहुत खास होता है। इस बार भी सन्डे धमाकेदार रहा। रविवार को वाइल्ड कार्ड के जरिये टीवी कलाकार कविता कौशिक नेहा सिंह और शार्दूल पंडित ने घर में एंट्री ली है।कविता गाजियाबाद में कई वर्षों तक रही हैं। 3 सप्ताह बाद घर में प्रवेश करने को लेकर कविता ने कहा कि पहले सीजन से मुझे शो का ऑफर आ रहा था। इस बार अपने पति के कहने पर मैं शो में आई हूं। वैसे भी 8 महीनों से हम सभी घर पर बैठे हैं। आर्टिंस्ट अकेले किसी खाली खंडहर में परफॉर्म करने के लिए नहीं बना है। वह दर्शकों के प्यार का भूखा होता है। मुंबई काम करने वाली जगह है। मुझमें सहन करने की क्षमता जीरो है। कोशिश करूंगी खुद पर कंट्रोल रखने की। मैं गांव की देसी लड़की हूं। अपने मूड के हिसाब से सजती संवरती हूं। मेरा मानना है कि कपड़ों से किसी का व्यक्तित्व नहीं नजर आता है। फिलहाल सबके सही रंग अब तक बाहर नहीं आए हैं।
वहीं कुछ समय पहले काम न मिलने को लेकर अपनी परेशानी साझा करने वाले शार्दुल पंडि का कहना है कि 3 हफ्ते बाद घर में जाना कुछ ऐसा है, जैसे हम स्कूल-कॉलेज में लेट एडमिशन लेते हैं और बाकी बच्चे सीनियर बनने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी होगा कि प्रतियोगी सीनियर बनने की कोशिश करेंगे। मैं इसे फायदे के तौर पर ले रहा हूं, क्योंकि हर प्रतियोगी अपना असली चेहरा इन तीन हफ्तों में दिखा चुका है।शार्दुल पंडित के अनुसार, मेरा समय लॉकडाउन से पहले ही खराब चल रहा था। काम नहीं था। मुझे क्लीनिकल डिप्रेशन नहीं था। काम न होने को लेकर मैं परेशान जरूर था। मेरी मां खुद कैंसर से लड़ रही हैं। उन्होंने हार नहीं मानी है। उनको देखकर आत्मविश्वास बढ़ा है। जब मैंने शो साइन किया था, तब मैं आर्थिंक संकट से गुजर रहा था। मेरे पास कोई स्टाइलिश डिजाइनर नहीं था। दोस्तों ने ही कपड़े डिजाइन किए हैं।