जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान का कहर, 2 सैनिकों समेत 5 लोगों की मौत:-
1 min readजम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से 2 सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक जवान लापता बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एक सैन्य चौकी बर्फीले तूफान की चपेट में दोपहर एक बजे आया। वहीं, गंदरबाल जिले के सोनमार्ग में 9 नागरिक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 5 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि बाकी चार लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया गया।
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी ही एक चौकी में सेना के 5 जवान फंसे हुए हैं। यही नहीं, घाटी में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों के भी मरने की खबर है। सेना के सूत्रों के मुताबिक रामपुर और गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की कई घटनाओं की सूचना है। सेना ने इस इलाके में भी अपना बचाव अभियान शुरू कर दिया है। यह इलाका श्रीनगर से सड़क से कटा हुआ है, यही कारण है कि बचाव दल को यहां पैदल ही पहुंचना पड़ा है।