May 2, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गाने वाले रोगी से रहे सावधान ,खांसने वाले मरीज़ों से ज्यादा है खतरनाक:-

1 min read

कोरोना संक्रमित मरीज के खांसने-छींकने या तेज बोलने से वायरस उसके मुंह से तेजी से निकलता है। अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर कोरोना संक्रमित मरीज गाना गा रहा है खासतौर पर भीड़भाड़ में तो बड़ी संख्या में लोग उसकी चपेट में आ सकते हैं।

Meerut Coronavirus Active Cases/Count Today Updates | 35 People Found  Infected as Cases COVID Increased To 2100 In Uttar Pradesh Meerut City | कोरोना  संक्रमित मरीजों की संख्या 2100 के करीब पहुंची;

ब्रिटेन के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इमरजेंसी के जानकारों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के गाना गाने से सांस लेने या बात करने की तुलना में अधिक वायरस एरोसोल के रूप में बाहर निकलता है जो आसपास मौजूद लोगों के लिए खतरनाक है। वैज्ञानिकों का कहना है कि संगीतकार जहां गाना गा रहा है वहां पर सतर्क रहने की जरूरत है। संभव हो तो इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से बचना होगा।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.