May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

डबल बेडरूम’ गरीबों के आत्मसम्मान का प्रतीक, राज्य सरकार ने निभाया अपना वादा-केटीआर:-

1 min read

राज्य के नगर और ग्रामीण विकास मंत्री केटीआर ने जियागुडा के अंबेडकर नगर में निर्मित 840 डबल बेडरूम घरों का उद्घाटन किया। वहीं लोगों की सुविधा के लिए बस्ती अस्पताल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर गृहमंत्री महमूद अली, तलसानी श्रीनिवास यादव, महापौर बोंतु राममोहन, जीएचएमसी आयुक्त लोकेश कुमार, हैदराबाद कलेक्टर श्वेता मोहंती और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Double bedroom' symbolizes the self-respect of the poor, the state  government fulfills its promise - KTR

इस अवसर पर मंत्री केटीआर ने कहा कि, ‘ हमारे यहां अक्सर बड़े-बुजुर्ग एक कहावत कहते हैं कि शादी करके देखो और घर बनवाकर देखो। इसका सीधा मतलब यही है कि ये दोनों ही काम आसान नहीं है और हर किसीके बस की बात नहीं है इन कामों को करना। इनमें बहुत पैसा लगता है और ये बेहद मुश्किल काम है। वहीं देखा जाता है कि गरीब लोग ये दोनों ही काम करने के लिए बहुत परेशान होते हैं। अपने घर में रहने का हर गरीब सपना देखता है पर पूरा करना उसके बस की बात नहीं है। पर अब गरीबों के लिए ये दोनों ही काम सीएम केसीआर कर रहे हैं।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.