December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

केबीसी 12 क्या आईएएफ अधिकारी की पत्नी छवि कुमार दे पाएंगी 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब:-

1 min read

‘केबीसी 12’ को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. ‘केबीसी’ के अगले यानी 28 अक्टूबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट छवि कुमार 1 करोड़ के सवाल का जवाब देती नजर आएंगी|

KBC 12 Update Amitabh Bachchan Asked Chhavi Kumar Question For 1 Crore Its  May Be She Become First Crorepati Of This Season

छवि से काफी प्रभावित नजर आएं अमिताभ अमिताभ बच्चन छवि से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. छवि के पति भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं|
छवि शो के दौरान कहती नजर आ रही हैं, ‘एक सिपाही का जो मनोबल होता है, वही उनकी पत्नी का भी होता है.’ शो में छवि एक तरह से उन सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिनके पति राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए लड़ते हैं और इसके लिए अपना जीवन तक बलिदान कर सकते हैं|

kbc 12 first crorepati winner: amitabh asks rs 1 crore question to chhavi  kumarin kbc 12
वह शो के दौरान कहती नजर आईं कि जब एक महिला की शादी किसी सैनिक से होती है, तब वह अपने पति के उद्देश्य और कर्म के साथ भी जुड़ जाती हैं. वह एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उनके पति काम राष्ट्र की सेवा करना है और मेरा कर्तव्य उनका समर्थन करना है|

इस एपिसोड का एक प्रोमो भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा है. इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, ’28 अक्टूबर को रात 9 बजे # केबीसी 12 में हमारे हॉटसीट कंटेस्टेंट छवि कुमार को देखते रहे |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.