December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आज से खुलेगा देहरादून का गांधी पार्क:-

1 min read

गांधी पार्क में अब आम लोग शाम को भी सैर कर सकेंगे। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बुधवार से गांधी पार्क को सुबह-शाम खोलने के आदेश दिए हैं। मेयर ने सुबह की सैर के लिए एक घंटा अतिरिक्त बढ़ाने का फैसला भी लिया है। अब गांधी पार्क में सुबह पांच बजे से नौ बजे और शाम को चार बजे से साढ़े छह बजे तक सैर की जा सकेगी। मेयर ने बुधवार से चिल्ड्रन पार्क भी खोलने के आदेश दिए हैं। ओपन जिम अभी बंद ही रहेगा।

Unlock 5 Gandhi park opened for evening also now

15 मार्च को बंद हुआ था पार्क कोरोना संक्रमण के चलते गांधी पार्क को 15 मार्च को आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। अब अक्टूबर में अनलॉक के तहत केंद्र सरकार के नए आदेशों के क्रम में पार्को को खोलने की गतिविधियों को अंजाम दिया गया। जिसके तहत मेयर के आदेश पर गांधी पार्क को एक अक्टूबर से सुबह केवल तीन घंटे पांच से आठ बजे तक सैर के लिए खोला गया था। पार्क में सैर के अलावा कोई और गतिविधि की मंजूरी नहीं दी गई थी। इतना ही नहीं, संक्रमण को देखते हुए ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क को भी नहीं खोला गया था। अब आमजन की मांग पर मेयर ने गांधी पार्क को शाम को भी खोलने का फैसला लिया है। मेयर ने इस संबंध में मंगलवार को नगर निगम और अमृत योजना के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पार्क में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश देने के आदेश दिए। पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन और मास्क पहनना जरूरी होगा। मेयर ने बताया कि पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आमजन को पार्क में प्रवेश देंगे। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.