December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत के प्रधानमन्त्री ने दिया देशवासियो को ख़ुशी का संकेत बताया उन्होंने अरर्थव्यस्था की गाड़ी लौट रही अब पटरी पर :-

1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है।

पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना के मामलों में कमी या सुस्ती आने का हम जश्न ना मनाएं। उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि हम हमारे संकल्प, हमारे व्यवहार में बदलाव लाएं और सिस्टम को और मजबूत करें।

भारत का प्रधानमन्त्री - विकिपीडिया

इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था से उम्मीद से ज्यादा तेज गति से पटरी पर लौट रही है। हाल में सुधारों के लिए उठाए गए कदम इसका संकेत हैं कि भारत बाजार की ताकत पर भरोसा करता है।

मोदी ने कहा कि कृषि, एफडीआई, मैन्युफैक्चरिंग में तेजी और गाड़ियों की बिक्री में उछाल देखें। ईपीएफओ में ज्यादा लोगों का जुड़ना यह दिखा रहा है कि नौकरियों में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोरोनावायरस की वैक्सीन आएगी, हर किसी को मिलेगी। कोई भी इससे नहीं छूटेगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.