December 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का मरवाही आना मरवाही की जनता का अपमान है प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल;-

1 min read

जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहाँ की पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी रमन सिंह जी का मरवाही आना यहाँ की जनता का अपमान है मुख्यमंत्री रहते हुए आदरणीय रमन सिंह मरवाही क्षेत्र में कई बार आये पर एक शौचालय की घोषणा के आलवा यहाँ की जनता को केवल ठगने का प्रयास ही रहा है |

रमन सिंह ने कहा- सरकार डरी हुई है इसलिए अमित और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त  करने का षड़यंत्र रचा
जबकि ये 15 साल मुख्यमंत्री रहे है आज जब मरवाही विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुका है माननीय मुख्यमंत्री कांग्रेस भूपेश बघेल जी और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने मरवाही में किये हर वादों को निभाया है इसलिये जिले की घोषणा उस समय किये जब किसी प्रकार का कोई चुनाव नही था 15 अगस्त 2019 को गौरेला पेंड्रा मरवाही को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिला बनाया उसके बाद मरवाही निरन्तर विकास कर रहा है वो चाहे sdm आपिस के रूप में हो कई तहसील के रूप में हो 24 नए सड़क हो इंग्लिश मीडियम स्कूल हो अनगिनत कार्य आज मरवाही और इस जिला में हो रहा है
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के अनगिनत मंत्री इस क्षेत्र में आये पर मरवाही को देने के लिये इनके पास कुछ नही था
आज चुनाव है तो पुनः मरवाही आ रहे है पर सवाल है की मरवाही के जनता का सामना किस मुँह से करेंगे |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.