December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शादी थी नेहा कक्कर की और सबसे मेहेंगा लेहंगा पहना उर्वशी रौतेला ने लहंगे की कीमत 55 लाख थी :-

1 min read

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शरीक हुई थीं। इस खास मौके पर उर्वशी ने इन दोनों कपल को बधाई दी साथ ही अपनी ड्रेस की वजह से लाइमलाइट में आ गईं। उर्वशी ने नेहा और रोहन की शादी में हल्के हरे और गोल्डन कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ ही भारी भरकम ज्वैलरी कैरी की थी। शादी में शरीक होने के बाद उर्वशी अपने इस डिजाइनर लहंगे और ज्वैलरी की कीमत की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Urvashi Rautela Looks Ethereal in 55 Lakh Leather Lehenga and Jewellery at Neha Kakkar

उर्वशी ने शादी के फंक्शन में लैक्सर कट लेदर लहंगा पहना था जिसे रेनू टंडन ने डिजाइन किया था. इस आउटफिट में उर्वशी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसमें हाथ से जरदोजी और सभी ओरिजनल स्वारोस्की का वर्क किया गया है. आपको बता दें कि उर्वशी के इस डिजाइनर लहंगे और जूलरी की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है |

शादी में पहुंची उर्वशी ने नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए कहा- ‘नेहा कक्कड़ और उनके दूल्हे रोहन प्रीत सिंह को उनकी शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ,उनके जीवन में आगे आने वाली खुशियों के लिए बहुत बहुत बधाई. और मेरे दोस्त टोनी कक्कड़, सोनू कक्कड़ दीदी और मां और पापा के लिए बहुत बहुत प्यार. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि आपका जीवन प्यार से भरा हो और आपका प्यार, जीवन से भरपूर हो. परिवार बहुत महत्वपूर्ण है. परिवार वह है जहां आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी भी समाप्त नहीं होता |

Urvashi Rautela Danced In Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Wedding With Tony Kakkar - नेहा कक्कड़ की शादी में इस अभिनेत्री ने किया जमकर डांस, वायरल हुआ वीडियो - Amar Ujala Hindi

नेहा ने अपने जीवन साथी को पा लिया है.’प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार ‘वर्जिन भानुप्रिया’ नाम की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था, इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. वर्तमान में उर्वशी अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘ब्लैक रोज’ की शूटिंग में बिजी हैं |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.