April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर रखते हुए अजमेर में प्रशासन-पुलिस का हाई अलर्ट :-

1 min read

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर अजमेर जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस हाई अलर्ट पर है।

मांगें नहीं माने जाने पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एक नवंबर से प्रदेशव्यापी गुर्जर आंदोलन करने के मद्देनजर अजमेर जिला पुलिस अजमेर शहर सहित ग्रामीण गुर्जर बहुल क्षेत्र में विशेष निगरानी रख रही है और स्थानीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं को सूचीबद्ध कर उन पर नजर रख रही है।

Gujjar agitation in Rajasthan trade affected in Aligarh one thousand trucks  stuck in jam

अजमेर शहर के नजदीकी गुर्जर बहुल क्षेत्रों नारेली, डुमाडा, बालूपुरा, कांकरिया, घूघरा, भगवानगंज, पहाड़गंज, अजयनगर, जवाहर की नाड़ी, गुर्जर वास सहित किशनगढ़, मसूदा, नसीराबाद क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुर्जरों के मंदिर उबड़ा का देवरा पर भी गुप्तचर एजेंसी की टीम सक्रिय है।

अजमेर में शुक्रवार रात गुर्जर नेता भगवान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तैयार की गई। बैठक में पंच-पटेलों के अलावा गुर्जरों का युवा वर्ग भी सम्मिलित हुआ। पुलिस ने अजमेर जिले की सीमाओं, हाईवे तथा शहरी क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी अभियान भी चलाया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.