December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 600 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट:-

1 min read

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों में नॉन कोविड केयर के मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अब सिर्फ 600 रुपये में होगी। अभी तक उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए 1500 रुपये देने पड़ते थे। ऐसे में अब जांच करीब 60 प्रतिशत तक सस्ती कर दी गई है।

कोरोना वायरस टेस्ट कराने से मस्तिष्क पर असर पड़ सकता है?-फ़ैक्ट चेक - BBC  News हिंदी

 

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे ने बताया कि थैलीसीमिया व हीमोफीलिया के मरीजों और उनके तीमारदारों की कोविड-19 जांच नि:शुल्क की जाएगी। वहीं कैंसर के मरीजों और किडनी की डायलिसिस कराने वाले रोगियों सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों व उनके एक तीमारदार की कोरोना जांच अब सिर्फ 300 रुपये में की जाएगी। कोरोना टेस्ट की दरों में कमी करके चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों में दिखाने व भर्ती होने आ रहे नॉन कोविड केयर के मरीजों को बड़ी राहत दी है। दरअसल इलाज कराने के लिए कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। अभी तक उन्हें कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.