इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा बाजार में यह रहा सोने और चांदी का दाम:-
1 min readत्योहार शुरू होते ही लोगों में सोने-चांदी के गहनों और सिक्कों के भाव को लेकर पूछपरख बढ़ गई है। हम आपको मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख सराफा बाजार इंदौर सराफा बाजार, रतलाम सराफा बाजार और उज्जैन सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव की स्थिति बता रहे हैं। इंदौर सराफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमत 80 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 325 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। चांदी सिक्का भी 10 रुपये प्रति नग महंगा बिका। सोना ऊंचे में 52,450 रुपये और नीचे में 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 61,600 रुपये और नीचे में 61,500 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)-सोना 52,380 रुपये, प्रति 10 ग्राम, चांदी 61,525 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।
थोड़े–थोड़े अंतराल में सोना–चांदी के भाव में तेजी–मंदी से रतलाम सराफा बाजार में लंबे समय से असमंजस का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को अचानक भाव लुढ़क गए और दूसरे दिन शुक्रवार से फिर उछाल आ गया। शनिवार को भी भाव में तेजी रही। भाव में तेजी–मंदी को कोई भी समझ नहीं पा रहा है। इससे सराफा व्यवसायी सहित निवेशक घबराए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल–पुथल से थोड़े–थोड़े अंतराल में सोना–चांदी के भाव में घट–बढ़ हो रही है। कभी भाव में उछाल आ रहा है तो कभी गिरावट। वर्तमान में एक दिन गिरावट के बाद सोना–चांदी के भाव में फिर से उछाल शुरू हो गया है। गुरुवार को जहां चांदी में 2100 रुपये किलो और सोना में 650 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, वहीं शुक्रवार को फिर भाव में उछाल आ गया।
चांदी में 800 रुपये और सोना में 200 रुपये की तेजी रही। शनिवार को भी भाव में उछाल रहा। व्यवसायी प्रतीक जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से सोना–चांदी के भाव तेजी–मंदी का दौर चल रहा है। गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार व शनिवार को उछाल आ गया। आरटीजीएस में शुक्रवार को चांदी के भाव 61400 व सोना 52200 रुपये थे, जो शनिवार को बढ़कर क्रमश: 62100 व 52350 रुपये रहे। व्यवसायियों के अनुसार नवरात्र से सराफा बाजार में रौनक लौट आई है, लेकिन भाव में घट–बढ़ के कारण फिर से व्यापार की चाल बिगड़ रही है।
31 अक्टूबर – 62100- 52350
30 अक्टूबर – 61400 – 52200
29 अक्टूबर – 60600 – 52000
28 अक्टूबर – 62700 – 52650
27 अक्टूबर – 62600 – 52300
26 अक्टूबर – 62100 – 52500
24 अक्टूबर – 62900 – 52600
उज्जैन में सोना 52,450 तोला और चांदी 61450 रुपये किलो
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी खरीदना महंगा हो गया है। महीनेभर में सोने का भाव 51000 से बढ़कर 52450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 58700 रुपये से बढ़कर 61450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री कैलाश सोनी के अनुसार सोना अभी और महंगा होगा। तीन महीने पहले अगस्त में सोने का भाव 55200 रुपये और चांदी का भाव 65000 रुपये था। उसके मुकाबले अभी सोना सस्ता है। लॉकडाउन से पहले मार्च में सोने का भाव 42200 रुपये और चांदी का भाव 45500 रुपये था। जब देश जून में अनलॉक हुआ था तब सोने का भाव 49400 रुपये ओर चांदी का भाव 48500 रुपये था।