खाता बन्द होने का झांसा दे कर महिला से 89 हजार की ठगी:-
1 min readजशपुरनगर बैंक खाता बंद होने का झांसा देकर शातिर ठग ने महिला के बैंक खाते से 89700 रूपये उड़ा लिए। मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। कांसाबेल के बेरियर कालोनी निवासी तबस्सुम बेगम पति मो. नाजिर ने थाने में की गई शिकायत में बताया है कि 30 अक्टूबर को उनके मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति ने काल करके बताया कि उनका स्टेट बैंक का खाता बंद होने वाला है।
इसे चालू रखने के लिए आनलाइन प्रक्रिया करना पड़ेगा। शातिर ठग ने पीड़ित महिला से बैंक खाता और एटीएम कार्ड से जुड़े आवश्यक जानकारी लेने के बाद ओटीपी नंबर ले लिया। शातिर ने दो बार मे महिला के खाते से 89700 रूपये उड़ा लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
loading...