अरुणाचल प्रदेश से पहला मामला आया सामने तबलीगी जमात से लौटा था शख्स:-
1 min readदेश में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा हैं गुरुवार यानी आज सुबह तक महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में नए मामले सामने आए. अब तो कोरोना नार्थ ईस्ट में भी अपना पैर पसार चूका हैं. अब तक नार्थ ईस्ट से 20 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अरुणाचल प्रदेश से पहला मामला सामने आया हैं. इसे पहले अरुणाचल प्रदेश में कोरोना दस्तक नहीं दिया था. जबकि आज वहां भी कोरोना दस्तक दे चूका हैं |
बता दे कि, देश भर में कुल कोरोना के मरीज की संख्या बढ़कर 2018 हो गया हैं. जबकि इस मामले में 171 लोगों के ठीक होने का भी खबर सामने आया हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं |
जहां पहले महराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, राजस्थान, बिहार आदि जगहों पर कोरोना का संक्रमण ज्यादा देखने को मिल रहा था. वहीं अब यह जानलेवा वायरस अब नार्थ ईस्ट में भी अपना पैर पसार चूका हैं. नार्थ ईस्ट से कोरोना का यह पहला मामला हैं जो सामने आया हैं. यह शख्स दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटा था. इसके अलावा मणिपुर में दूसरा केस मिला है |