December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना संकट पर नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात, कहा- मिलकर कोरोना को हराएंगे:-

1 min read

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जा रही है. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं |

PM modi will interact with all chief ministers on future of corona | कोरोना  संकट पर मुख्यमंत्रियों संग मंथन करेंगे पीएम मोदी | Hindi News, राष्ट्र

पीएम मोदी ने इस चर्चा के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके बारे में मुख्यमंत्रियों को आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि जनता तक जरुरी समान पहुंचाने के लिए इन्तेजाम किये जाएँ. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही राज्यों से अपील की जा रही है कि जिन भी राज्यों में जमात के लोग गए हैं, उन सभी लोगों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाए |

मजदूरों के पलायन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि हमें हर संभव पलायन को रोकना होगा. इसके लिए हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे. मजूदरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. साथ ही मजदूरों से अपील की जाए कि वह सड़कों पर न निकलें |

कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ  बैठक | Perform India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में क्रेंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है. केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों से मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी की |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों में बढ़े कोरोना मरीजों की तादाद पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों में भी सिम्टम्स दिखे उन्हें आइसोलेट किया जाए. साथ ही संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाए. अगर क्वारनटीन वार्ड बढ़ाने की जरूरत है तो उसे बढ़ाया जाए |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.