December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमित शाह का अकाउंट हुआ लाॅक, ट्विटर ने बताया कारण :-

1 min read

ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अकाउंट 12 नवंबर को कुछ देर के लिए लाॅक कर दिया था। उसने यह फैसला अनजाने में हुई एक एरर की वजह से लिया था। हालांकि इस दाैरान अमित शाह की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखने से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। बहुत से लोगों ने तो उसके स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए और ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे थे। ऐसे में कुछ समय बाद ट्विटर ने इस फैसला रद करते हुए उनका अकाउंट अनलाॅक कर दिया था और फोटो भी फिर से लगा दी। इसके बाद से अब उनके अकाउंट में उनकी डीपी भी दिख रही है और वह प्राॅपर ट्वीट भी कर रहे हैं।

Twitter ने अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की छेड़छाड़, बताई ये बड़ी  वजह

पाॅलिसीज के तहत लाॅक किया गया था अकाउंट
वहीं इस संबंध में माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर के एक प्रवक्ता ने कहा, एक एरर कारण, हमने इस खाते को अपनी ग्लोबल कॉपीराइट पाॅलिसीज के तहत अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट के डीपी पर क्लिक करने पर तस्वीर नहीं दिख रही थी। प्रोफाइल फोटो की जगह एक ब्लैंक पेज आ रहा था, जिसमें एक मैसेज लिखा था कि कॉपीराइट मामले के तहत प्रोफाइल फोटो को हटाया गया था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.