दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, एक दिन आए चार लाख 98 हजार नए मामले :-
1 min readदुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. चीन के वुहान शहर से निकलकर दुनिया के 218 देशों में फैल चुके कोरोना ने अब तक 13 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं पूरी दुनिया में पांच करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुए हैं. अमेरिका (US), भारत ब्राजील फ्रांस और रूस के अलावा स्पेन इंग्लैंड इटली अर्जेंटीना कोलंबिया और मैक्सिको में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया है |
इन सभी देशों में एक मिलियन से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में ये आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है. पूरी दुनिया में अब तक पांच करोड़ 89 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 13 लाख 93 हजार 537 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चार करोड़ 7 लाख 63 हजार 950 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दुनियाभर में एक करोड़ 68 लाख 22 हजार 572 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में चार लाख 98 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 7700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है |