September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, सूट-बूट की सरकार है चंद पूंजीपतियों की मित्र:-

1 min read

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को फिर कहा कि यह सूट-बूट की सरकार है और पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि कि सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से तथा धीरे-धीरे काम कर रही है। उसका मकसद सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने और उनके फायदे के लिए काम करना है।

Outlook Hindi - Suit boot ki sarkar latest news in Hindi : Outlook Hindi

गांधी ने ट्वीट किया कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह क्रोनोलॉजी समझिए। पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया, फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी कर रही है सूट-बूट की सरकार।

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर को पोस्ट की है जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री विरल आचार्य ने भारतीय कॉर्पोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की सिफारिश संबंधी खबर को गलत आइडिया बताया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.