September 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय के साथ नजर आएंगी कृति सेनन

1 min read
kriti senon

kriti senon

 

आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक अकाउंट से की गई ट्वीट के अनुसार, हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि कृति सेनन हमारे क्रिसमस को बेहतर बनाने वाली हैं। हैशटैग एनजीइएफ परिवार में ‘बच्चन पांडे’ के साथ आपका एक बार फिर से स्वागत है।

कृति ने कहा कि वह अक्षय और निर्देशक फरहाद समजी, जिनके साथ उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ में काम किया उनके साथ फिर से काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस रीयूनियन के लिए उत्साहित और रोमांचित हूं! यह क्रिसमस वास्तव में शानदार होने वाला है! हैशटैग बच्चन पांडे में काम शुरु करने को लेकर इंतजार नहीं कर पा रही हूं। फिल्म की अन्य जानकारियों को अभी उजागर नहीं किया गया है। ‘बच्चन पांडेय’ अक्षय और नाडियाडवाला की एक साथ दसवीं फिल्म है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.