December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पीयूष गोयल का बड़ा बयान, रेलवे का निजीकरण नहीं :-

1 min read

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा। भारतीय रेल जनता की है और जनता की रहेगी।

उन्होंने अलवर जिले के डिगावडा में बांदीकुई तक 34 किलोमीटर के रेल ट्रैक का विद्युतीकरण का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल का निजीकरण नहीं किया जाएगा। इतने सालों से जो रेल का विकास होना चाहिए वह अभी तक नहीं हुआ है इसलिए भारतीय रेल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत भागीदारी की जा रही है।

No privatisation planning for Indian Railways | प्राइवेट ट्रेन योजना पर  केंद्र सरकार का बड़ा बयान, रेलवे का नहीं होगा निजीकरण | Hindi News, बिजनेस

उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में रेल का विकास होना चाहिए था वह विकास अभी तक नहीं हुआ है। अगर भारतीय रेलवे इसको 50 लाख करोड़ रुपए खर्च करें तब जाकर रेल का विकास हो इसलिए प्राइवेट भागीदारी का विकल्प चुना गया है। अगर कोई निजी ट्रेन चलाता है तो रेलवे का विकास ही होगा और जनता को सुविधाएं मिलेंगी। कोरोना काल में ट्रेनों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या डिमांड के आधार पर तय की जा रही है। कोरोना महामारी को लेकर रेलवे जल्दी में नहीं है। और इस ट्रैक पर किस तरीके की ट्रेन चाहिए ट्रेन चलाई जा रही है और इससे अब ट्रेनों की स्थिति भी सुधरेगी और विद्युतीकरण लाइन डालने से ट्रेनों की गति तेज भी होगी।

डीएमआईसी प्रोजेक्ट को लेकर गोयल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी तेज गति से चल रहा है और डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की खुद हर सोमवार को मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर जून 2022 में से पहले तैयार हो जाएगा। वर्ष 2022 में 15 अगस्त को जब भारत आजादी की 75 की वर्षगांठ मनाएगा उससे पहले यह कॉरिडोर शुरू हो जाएगा।
लव जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकारों का विषय है। इस संबंध में उन्हें ही निर्णय करना है वैक्सीन के लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अहमदाबाद पुणे और हैदराबाद का दौरा किया है और वहां के वैज्ञानिकों से वार्ता की है और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध होगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.