January 6, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हैदराबाद में अमित शाह के रोडशो में उमड़ी भीड़ :-

1 min read

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां ऐतिहासिक चारमीनार के समीप स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान गृहमंत्री शाह के रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी।
गृहमंत्री शाह विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के साथ सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास शाह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित थे।

GHMC Elections 2020: अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव से पहले भाग्यलक्ष्मी  मंदिर में की पूजा, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ | 🗳️ LatestLY हिन्दी

गृहमंत्री मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद वारसीगुडा चौराहे से सीताफलमंडी तक रोड शो के लिए निकले। चुनाव प्रचार के बाद वे नामपली में पार्टी कार्यालय में पहुंचे। शाम को वे दिल्ली रवाना होने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे। गृहमंत्री

शाह के दौरे के मद्देनजर चारमीनार के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.