April 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

COVID-19 : महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में Corona के सक्रिय मामले बढ़े :-

1 min read

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान समेत देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामलों में 1940 की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 90,965 हो गई है।
इसके बाद केरल में 950 और राजस्थान में 568 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे दोनों राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 64,964 और 28,751 हो गई है। इस अवधि में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले बढ़े हैं।

महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,810 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.92 लाख के पार पहुंच गई। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 984 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,696 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4.53 लाख है |

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.