चीन के कोयला खदान में बड़ा हादसा, जहरीली गैस रिसने से 18 मजदूरों की मौत :-
1 min readचीन के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित एक कोयले की खदान में कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस रिसने की वजह से कम से कम 18 खदान मजदूरों की मौत हो गई।
चीन के सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार, चोंगकिंग स्थित डियाशिडोंग कोयला खदान में शुक्रवार को हुए हादसे के बाद एक मजदूर को जिंदा निकाला गया जबकि 5 अन्य की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चीन का कोयला खनन उद्योग दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाता है, जहां सालाना पांच हजार से अधिक मजदूरों की मौत हो जाती है।
loading...