किसान आंदोलन पर कंगना ने कसा तंज, कविता के जरिए ‘भारत बंद’ पर कही बड़ी बात :-
1 min readबॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक कविता के जरिए किसान आंदोलन पर तंज कसा है। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही खत्म करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि कंगना ट्विटर के जरिए किसान आंदोलन पर लगातार सवाल उठा रही है। इस बीच उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए कुछ टिप्पणियां कीं जो लोगों को नागवार गुजरी। इस महिला ने उन्हें करारा जवाब किया। इस मामले पर उनका पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ जबरदस्त ट्वीट वॉर भी हुआ। बाद में कंगना को ट्वीट हटाना पड़ा हालांकि इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नजर नहीं आया।