अलर्ट: 31 दिसंबर तक जरुर कर लें ये काम, नहीं देना पड़ सकता है जुर्माना
1 min readसाल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में आपके के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अबतक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें। ITR भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Dapertment) ने रिटर्न फाइल (ITR) करने की आखिरी तारीख को कई बार आगे बढ़ाया।
साल 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है। ऐसे में अगर आपने अबतक रिटर्न नहीं भरा है तो इस काम को जल्द पूरा कर लें। अगर 31 दिसंबर तक आप अपना आईटीआर फाइल नहीं किया तो आपको 10 हजार रुपये जुर्माने के रूप में देने होंगे। हालांकि 5 लाख रुपये से कम इनकम वालों को 1 हजार रुपये लेट फीस देनी होगी।.
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसके पहले रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2020 किया था, फिर 31 जुलाई 2020 और उसके बाद 30 सितंबर, 2020 किया गया, फिर इसे 30 नवंबर किया गया और अब ये 31 दिसंबर 2020 है। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी।
देना होगा 10 हजार रुपये जुर्माना
अगर आपने समय पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाता है। अगर टैक्स पेयर्स रिटर्न 31 दिसंबर के बाद रिटर्न फाइल करते हैं तो करदाता को 10,000 रुपये लेट फीस चुकानी होगी। इसके अलावा ऐसे टैक्सपेयर्स, जिनकी आय 5 लाख से ज्यादा नहीं है उनको लेट फीस के रूप में 1000 रुपये ही देने पड़ते हैं।
ऐसे भरें अपना इनकम टैक्स
आयकर दाता कई तरीके से अपना इनकम टैक्स दायर कर सकते हैं। आईटीआर ऑफलाइन, ऑनलाइन और टैक्सपेयर्स से दाखिल किया जा सकता है।
– ऑफलाइन मोड में सभी प्रकार के आईटीआर फॉर्म भरे जा सकते हैं।
– ऑनलाइन आईटीआर सिर्फ फॉर्म-1 और फॉर्म-4 ही भरे जा सकते हैं।
– अगर टैक्सपेयर्स चाहें तो सॉफ्टवेयर की मदद से सभी प्रकार के आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।
– जावा या एक्सेल फॉर्मेट में एप्लिकेबल आईटीआर फॉर्म डाउनलोड कर उसे ऑफलाइन भर सकते हैं।
एक्सएमएल जेनेरेट कर उसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगइन करके अपलोड कर सकते हैं।
– इस मोड के जरिए सभी प्रकार के आईटीआर फॉर्म भरे जा सकते हैं।
– ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगइन कर आईटीआर तैयार कर सबमिट कर दें।
– ऑनलाइन मोड में सिर्फ फॉर्म-1 और फॉर्म-4 ही फाइल किया जा सकता है।
ऐसे भरे ऑफलाइन रिटर्न
– अगर आप ऑफलाइन आईटीआर दाखिल करना चाहते हैं तो पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें और मेन्यू में जाकर डाउनलोड पर क्लिक करें।
– फिर अपना असेसमेंट ईयर चुनें और एप्लिकेबल आईटीआर डाउनलोड करें. इसके बाद आईटीआर फॉर्म भरें।
– टैक्सपेयर प्री-फिल्ड एक्सएमएल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
– इसमें कई जानकारियां पहले से ही भरी होंगी।
– इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉगइन कर माय अकाउंट मेन्यू के तहत डाउनलोड प्री-फिल्ड एक्सएमएल पर क्लिक कर डाउनलोड करना होगा।
साफ्टवेयर से ऐसे भरे अपना आईटीआर
साफ्टवेयर से आईटीआर दाखिल करना सबसे आसान है। इससे हर तरह के आईटीआर फाइल किए जा सकते हैं। सॉफ्टेवयर के जरिये आईटीआर भरना आसान है। इसमें बार-बार एक डाटा भरने की जरूरत नहीं होती है। सॉफ्टवेयर एक बार बनाए गए मास्टर डाटा से सभी जरूरी डाटा उठा लेता है। सॉफ्टवेयर यूजर्स को कंपेरिजन, रिकांसिलेशन और एरर रेक्टिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराता है। रिटर्न फाइल करने से पहले यूजर सॉफ्टवेयर की मदद से पहले से भरा हुआ फॉर्म हासिल कर सकता है और गलती सुधार सकता है।