भारतीय नौसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान गोवा में क्रेश, पायलट सुरक्षित
1 min readभारतीय नौसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रेनिंग से जुड़ा मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।
नौसेना के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अपने प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट करके अपनी जान बचाने में सफल हो गए हैं। यह विमान मिग के फाइटर जेट संस्करण का ट्रेनर विमान था।
सितंबर माह में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का एक MiG 21 Trainer विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में भी किसी की जान नहीं गई थी और समय रहते ही विमान के ग्रुप कैप्टन और स्क्वाड्रन लीडर समेत दोनों पायलटों ने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था। इस साल मिग फाइटर जेट क्रैश होने की यह चौथी घटना है। मिग विमानों के क्रैश होने की घटनाएं बेहद आम हो गई हैं।