मयंक अग्रवाल ने अपने खास फैंस का बनाया दिन, साथ ली सेल्फी
1 min readइंदौर का होल्कर स्टेडियम में शुक्रवार को पूरी तरह मयंक अग्रवाल के रंग में रंग गया। मयंक ने शानदार 243 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। अपनी महज 13वीं टेस्ट पारी में ही दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी अपने नाम किया। मयंक ने सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक बनाने के मामले में सर डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मयंक ने कुछ फैंस का दिन भी बना दिया।
loading...