मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिए शुक्रवार को ‘ट्रेडिंग विंडो’ के अंतर्गत सिद्धेश लाड को कोलकाता नाइटराइडर्स को सौंप दिया। लाड 2015 के बाद से मुंबई इंडियंस के साथ हैं। उन्होंने पिछले चरण में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था।
सिद्धेश लाड को खेलने को मौका तब मिला था, जब कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे जिससे उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अपने पदार्पण मैच में 13 गेंद में 15 रन बनाये थे जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था। घरेलू सर्किट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले 27 साल के इस खिलाड़ी ने 38 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 628 रन बनाने के अलावा 18 विकेट चटकाए हैं।
सिद्धेश लाड के पिता दिनेश लाड क्रिकेट कोच हैं और वह रोहित शर्मा के कोच रहे हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को स्कूल में कोचिंग दी थी। रोहित शर्मा की बैटिंग तकनीक हो या उनके पावरफुल शॉट सभी हिस्सों पर दिनेश लाड ने काम किया है और रोहित के खेल को निखारा है।