देश में पिछलें 24 घंटों में सामने आए 12 हजार से ज्यादा नए मामले, करीब 97% लोग हुए स्वस्थ
1 min readदेश में कोरोना महामारी के हालात में तेजी से सुधार आ रहा है। एक तरफ देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब 97 फीसद हो गई है तो दूसरी ओर सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में इस दौरान 12,689 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 137 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 89 हजार 527 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 3 लाख 59 हजार 305 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 76 हजार 498 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 53 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी दर 97 फीसद के पास पहुंचा
भारत में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 13,320 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे रिकवरी दर 96.91% हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 768 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर 1.65% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.44% है।
देश में 19.30 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
देश में अब तक 20 लाख से अधिक टीकाकरण
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 20 लाख 29 हजार 480 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 5,671 को टीका लगाया गया है।