अब हुआ इस कंटेस्टेंट को सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार, किया खुलेआम इजहार
1 min read
‘बिग बॉस’ में सिद्धार्थ शुक्ला अकेले ऐसे शख्स हैं जिनकी ज्यादातर घरवालों से बिल्कुल भी बनती नहीं है। सबसे ज्यादा झगड़ा माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य और पारस छाबड़ा के साथ होता है। जहां एक ओर रश्मि देसाई कुछ दिनों से शांत हैं तो वहीं देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला से दुश्मनी छोड़ उनसे फ्लर्ट करने लगी हैं। अब इन दोनों के बीच एक और शख्स आ गई हैं जिन्हें सिद्धार्थ शुक्ला पसंद आने लगे हैं।

इस शख्स का नाम माहिरा शर्मा है। ‘बिग बॉस’ का एक नया प्रोमो वीडियो आया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सभी घरवाले एक दूसरे को टैग दे रहे हैं। इस दौरान विशाल आदित्य सिंह कह रहे हैं ‘जिस तरह से यह लहरा कर गाना गा रही थीं तो यह इस घर की एंटरटेनर हैं।’
इस पर माहिरा कहती हैं- ‘बड़ी बात है कि अब सिद्धार्थ शुक्ला जी के साथ देवो जो कर रही हैं वो सबका मनोरंजन कर रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला जी को बुरा समझती थी अब मुझे वो अच्छे लगने लगे हैं।’ माहिरा की बात सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ अपनी जगह से उठते हैं और माहिरा के बगल में आकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना को घर की एंटरटेनर कहते हैं और जिस पर यह टैग लिखा है वह उन्हें पहना देते हैं। इसके बाद जो वीडियो में दिखाया गया है वह घर का माहौल बदलने वाला है। वीडियो में दिखाया गया है कि ‘दिशाहीन’ टैग को लेकर घरवालों का झगड़ा हो रहा है।
loading...