इस पर माहिरा कहती हैं- ‘बड़ी बात है कि अब सिद्धार्थ शुक्ला जी के साथ देवो जो कर रही हैं वो सबका मनोरंजन कर रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला जी को बुरा समझती थी अब मुझे वो अच्छे लगने लगे हैं।’ माहिरा की बात सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ अपनी जगह से उठते हैं और माहिरा के बगल में आकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला देवोलीना को घर की एंटरटेनर कहते हैं और जिस पर यह टैग लिखा है वह उन्हें पहना देते हैं। इसके बाद जो वीडियो में दिखाया गया है वह घर का माहौल बदलने वाला है। वीडियो में दिखाया गया है कि ‘दिशाहीन’ टैग को लेकर घरवालों का झगड़ा हो रहा है।