December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, भोजपुर में बदमाशों ने जेडीयू नेता की गोली मारकर की हत्‍य, पुलिस कर रही जांच

1 min read

नीतीश कुमार के सुशासन के दावे के उलट बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। यहां आम लोग क्या कहें सत्ताधारी पार्टी के नेता तक सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले का है। यहां के बड़हरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार रात सोते वक्त जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक लौहर श्रीपाल गांव निवासी धर्मपाल राम उर्फ भूतनाथ राम बुधवार की रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

वहीं इस घटना से नाराज इलाके के लोगों ने जेडीयू नेता के शव को सड़क पर रखकर आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग लौहार श्रीपाल गांव के समीप जामकर दिया। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.