May 1, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मध्यप्रदेश में 141 नए कोरोना संक्रमित मामले आये सामने, दो मरीजों की हुई मौत

1 min read

मध्यप्रदेश में अब भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। मामलों में भले ही कमी हो गई हो लेकिन फिर भी पॉजिटिव रेट से लेकर मौत होने तक का सिलसिला जारी है। अब बीते बुधवार को कोविड-19 के 141 नए मामले मध्य प्रदेश में सामने आए है। इसी के साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56,899 तक पहुंच चुकी है। खबरों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में इस संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। ऐसा होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,827 हो चुकी है। इस बारे में मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है, “पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण से भोपाल और अलीराजपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।”

इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी बताया है कि, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मरीजों की मौत इंदौर में हुई, जबकि भोपाल में 617, उज्जैन में 104, सागर में 150, जबलपुर में 251, खरगोन में 107 एवं ग्वालियर में 228 लोगों की मौत हुई। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई है।’ इसी के साथ अधिकारी का कहना है कि, ‘प्रदेश में बीते बुधवार को कोविड-19 के 39 नये मामले इंदौर से आये, वहीं भोपाल में 35 नये मामले सामने आए।’

आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,899 संक्रमितों में से अब तक 2,51,121 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसी के साथ 1,951 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इस मामले के बारे में अधिकारी का कहना है कि, ‘बुधवार को 175 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है।’

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.