December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या हैं रेट

1 min read

वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:15 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 255 रुपये यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 45,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 45,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 266 रुपये यानी 0.59 फीसद की टूट के साथ 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य (Gold Price) 45,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:16 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 975 रुपये यानी 1.42 फीसद की गिरावट के साथ 67,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,333 रुपये यानी 1.90 फीसद की टूट के साथ 68,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 10.60 डॉलर यानी 0.56 फीसद की टूट के साथ 1,713.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 9.72 डॉलर यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 1,715.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.47 डॉलर यानी 1.75 फीसद की टूट के साथ 26.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.43 डॉलर यानी 1.61 फीसद की गिरावट के साथ 26.14 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.