December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा के रिश्ते को 25 सालफोटो शेयर

1 min read

25 साल के साथ के बारे में बताया था। सलमान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ’25 साल और अभी भी मजबूत है।’ अब शेरा ने भी इस तस्वीर को रि शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।शेरा ने इस तस्वीर को रीशेयर कर लिखा कि , ‘मालिक सलमान खान… यह रिश्ता मेरे मरने तक ऐसे ही मजबूत रहेगा।’ गौरतलब है कि शेरा पिछले 25 साल से सलमान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। शेरा सलमान को ‘भाई’ कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें ‘मालिक’ भी कहते हैं। शेरा के मुताबिक, ‘मालिक’ ही मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दाव पर लगा सकता हूं। वह मेरे भगवान हैं।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.