25 साल के साथ के बारे में बताया था। सलमान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ’25 साल और अभी भी मजबूत है।’ अब शेरा ने भी इस तस्वीर को रि शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।शेरा ने इस तस्वीर को रीशेयर कर लिखा कि , ‘मालिक सलमान खान… यह रिश्ता मेरे मरने तक ऐसे ही मजबूत रहेगा।’ गौरतलब है कि शेरा पिछले 25 साल से सलमान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। शेरा सलमान को ‘भाई’ कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें ‘मालिक’ भी कहते हैं। शेरा के मुताबिक, ‘मालिक’ ही मेरे लिए सब कुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दाव पर लगा सकता हूं। वह मेरे भगवान हैं।’
शेरा आगे बताते हैं कि ‘मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं। मैं पिछले 25 साल से भाई के साथ हूं वह बहुत बड़े इंसान हैं। एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं।’ सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। महाराष्ट्र चुनाव से पहले शेरा ने मातोश्री निवास पर उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की थी।
बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपये महीने के मिलते हैं। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेरा को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले उसी साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।
शेरा के पिता मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने का वर्कशॉप चलाते थे। उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते थे। शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके बॉडीगार्ड बने। 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- ‘भाई के साथ हमेशा रहोगे?’ जिसके बाद शेरा ने सलमान को हां कह दिया। इसके बाद से वह खान परिवार के सदस्य जैसे ही हैं।